जिंदगी की हकीकत : Charlie Chaplin

1. हंसी के बिना बिताया हुआ दिन बर्वाद किया हुआ दिन है . 2. ज़िन्दगी करीब से देखने में एक त्रासदी है , लेकिन दूर से देखने पर एक कॉमेडी . 3. असफलता महत्त्वहीन है . अपना मजाक बनाने के लिए हिम्मत चाहिए होती है . 4. मैं ईश्वर के साथ शांति से हूँ . मेरा टकराव इंसानों के साथ है . 5. ज़िन्दगी बढ़िया हो सकती है अगर लोग आपको अकेला छोड़ दें . 6. हम सभी एक दूसरे की मदद करना चाहते हैं . मनुष्य ऐसे ही होते हैं . हम एक दूसरे के सुख के लिए जीना चाहते हैं, दुःख के लिए नहीं . 7. मैं पैसों के लिए बिजनेस में गया, और वहीँ से कला पैदा हुई . यदि इस टिपण्णी से लोगों का मोह भंग होता है तो मैं कुछ नहीं कर सकता . यही सच है . 8. आप किसका मतलब जानना चाहते हैं ? ज़िन्दगी इच्छा है , मतलब नहीं . 9. मेरा दर्द किसी के लिए हंसने की वजह हो सकता है। पर मेरी हंसी कभी भी किसी के दर्द की वजह नहीं होनी चाहिए. 10. मैं हमेशा बारिश में टहलना पसंद करता हूँ, ताकि कोई मुझे रोते हुए ना देख सके. ...